इटावा, *डग्गामार निकल रही कस्बा के अंदर से रोडवेज बसे हाईवे पर भर रही फर्राटा,,,, कस्बा के लोगों के लिऐ बना असमंजस,,*

इटावा, *डग्गामार निकल रही कस्बा के अंदर से रोडवेज बसे हाईवे पर भर रही फर्राटा,,,, कस्बा के लोगों के लिऐ बना असमंजस,,*

कस्बा बकेवर में शाम होते ही डग्गामार बसे निकलना शुरु हो जाती है डग्गामार बस संचालक सबारियों को बस में भूसे की तरह ढो रहे है लेकिन परिवाहन विभाग केवल और केवल खाना पूर्ति के लिऐ कार्यवाही करता है,,, जबकि रोडवेज बसों को क‌ई अर्से बीत चुके है जो कस्बा के अंदर से नहीं गुजर ही है सबारियों को मजबूर होकर डग्गामार वाहनों में यात्रा करनीपड़ रही है,,, परिवहन विभाग द्वारा केवल खाना पूर्ति हेतु कार्यवाही की जाती है,,, छापा मार दल द्वारा चेकिंग लगायी जाती है,, और बसों को ओवरब्रिज के नीचे से उतने ही समय तक पास करवाया जाता है उसके बाद स्थित जैसी की तैसी ही चलती रहती है,, जबकि कस्बा के लोगों का कहना है कि अगर बस कस्बा के अंदर से आये तो लोगों का समय बचने के साथ ही लोगों को रोडवेज बस में जाने की सुविधा भी मिले लेकिन कस्बा के अंदर रोडवेज बस न आने से लोगों को मजबूर होकर डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ता है,,,,

*कस्बा के लोगों ने मांग की है कि कस्बा के अंदर से एक बार फिर से रोडवेज बस का संचालन शुरु हो जिससे आने जाने वाले यात्री को डग्गामार वाहनों से छुटकारा मिल सके,,,,*

Related Articles

Back to top button