औरैया, थाना बेला में लावारिस वाहनों की नीलामी की गई*

*औरैया, थाना बेला में लावारिस वाहनों की नीलामी की गई*

*बेला,औरैया।* जिले के थाना बेला में आज दिनशुक्रवार को लावारिस बहनों की नीलामी की गई क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम सनोज यादव अजीत और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे जिसमें एक बस तीन मोटरसाइकिल एक jsa और 10 मैजिक शामिल थी बोली लगाने वालों में गिने-चुने कबाडियो को ही बोली लगाने का मौका दिया गया जिन्होंने आपस में कुछ बढ़ चढ़कर बोली लगाई और जिसकी बोली ज्यादा हुई वह सामान उसकी सुपुर्दगी में कर दिया गया एक बस की बोली 50000 से शुरू हुई 126000 पर खत्म हुई इसी प्रकार सारे वाहनों की बोली लगाई गई।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button