इटावा क्षेत्र के आलमपुर हौज ग्राम मे नव निर्माण घर पर काला सांप निकलने से मजदूरो मे मचा हड़कंप

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आलमपुर हौज मे नव निर्माण घर पर काला सांप निकलने से मजदूरो मे मचा हड़कंप

आसपास के लोगों का जमावड़ा लगने लगा। मान सिंह द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराते हुए स्कॉन टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप ईटों मे हुपा हुआ था। सुरक्षित कोबरा सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।
संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग काला सांप व नाग भी कहते है। कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है ।
बचाव अभियान में राहुल मिश्रा,अनुज तिवारी व सुनील का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button