इटावा     सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने भरथना के नगरिया सरावा से इटावा के लिये ग्रामीण बस सेवा का किया शुभारंभ

इटावा जाने के लिये कोई साधन उपलब्ध नही था इसी समस्या को देखते हुए 2 बसों का संचालन शुरू कराया गया है

*इटावा     सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने भरथना के नगरिया सरावा से इटावा के लिये ग्रामीण बस सेवा का किया शुभारंभ

सांसद प्रो कठेरिया ने बताया कि पहले इलाके के लोगो को इटावा जाने के लिये कोई साधन उपलब्ध नही था इसी समस्या को देखते हुए 2 बसों का संचालन शुरू कराया गया है

सांसद ने हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू किया, इस दौरान रोडवेज के प्रबन्धक, सांसद प्रो कठेरिया के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी मानू और निजी सहायक अनुराग त्यागी, सीपू चौधरी, समेत कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button