इटावा, मलाजनी के समीप डी एफ सी सी रेलवे लाइन के नीचे हाईवे पर मध्य रात्रि को ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

जसवंतनगर । इटावा की ओर से आ रहा लकड़ी से लदा एक ट्रक मलाजनी के समीप डी एफ सी सी रेलवे लाइन के नीचे हाईवे पर मध्य रात्रि को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे काफी समय तक जाम लगा रहा।
बताते हैं कि इटावा की ओर से शिकोहाबाद की ओर जा रहा यह ट्रक जैसे ही सराय भूपत क्रॉसिंग के सामने से गुजरा वैसे ही उस पर लकड़ी लदी देखकर क्रासिंग के समीप खडी पुलिस ने उसका तेजी से पीछा किया । ट्रक चालक ने भी मुसीबत देख ट्रक दौड़ा लिया जिससे थोड़ा आगे चलकर डीएफसीसी रेलवे लाइन के नीचे हाईवे पर रात्रि लगभग 1 बजे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया । इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पीछे आ रही एक डीसीएम पीछे से ट्रक में टकरा गई हालांकि उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और वह वहां से बैक कर किसी तरह चली गई। इसके बाद वहां पर आगरा की ओर जाने वाली साइड पर जाम लग गया। बाद में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने जाम को खुलवाया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलवाया। बताते हैं कि रात के समय लकड़ी आदि बच्चों से लगे वाहनों का जिस तरह पीछा किया जाता है उससे दुर्घटनाओं की बड़ी आशंका रहती है पुलिस प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए।