CM ममता बनर्जी को साहित्य क्षेत्र के लिए मिला विशेष पुरस्कार तो बंगाली लेखिका ने विरोध में उठाया ये कदम

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सियासत शुरू हो गई हैं,  सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी को साहित्य क्षेत्र योगदान को लेकर विशेष पुरस्कार देने पर कड़ा ऐतराज जताया है.

विरोध स्वरूप लेखिका रत्ना राशिद  ने पश्चिम बांग्ला अकादमी द्वारा ‘अन्नद शंकर स्मारक सम्मान’ का  2019 में मिला अकादमी  पुरस्कार वापस कर दिया हैं .

बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को एक खत भी लिखा.  लेखक के रूप में मैं मुख्यमंत्री को साहित्यिक पुरस्कार प्रदान करने के कदम से अपमानित महसूस कर रही हूं। यह गलत मिसाल कायम करेगा।

अकादमी के अध्यक्ष ब्रत्य बसु, जो शिक्षा मंत्री भी हैं, को लिखे एक पत्र में बनर्जी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री को जन्म पर एक नया साहित्यिक पुरस्कार प्रदान करने के अपने फैसले के मद्देनजर यह पुरस्कार उनके लिए ‘कांटों का ताज’ बन गया है। रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती।

 

 

 

Related Articles

Back to top button