*औरैया,संदिग्ध अवस्था में मिट्टी में लस्तपस्त पड़ा मिला युवक का शव।*

*औरैया,संदिग्ध अवस्था में मिट्टी में लस्तपस्त पड़ा मिला युवक का शव।*

*दिबियापुर औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र का यह मामला है। राजरानी महिला महाविद्यालय के पीछे प्लाट में पड़ा मिला युवक का शव। संदिग्ध हालत में पड़े युवक को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची थाना दिबियापुर पुलिस। पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा CHC दिबियापुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक की मृत होने की पुष्टि की।युवक का रंग गेहुआँ लम्बाई लगभग 5.3 इंच सर्ट क्रीम कलर धारीदार पेंट नीला पहने हुये है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है CHC पहुंचे उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार व पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button