शराब ठेकों के लिए जारी किये गए निर्देश

बकेवर इटावा। आगरा में शराब के कारण कुछ लोगों की मृत्यु होने पर सरकार द्वारा कड़ा निर्देश दिए गए और जगह-जगह शराब के ठेकों की नाकाबंदी की जा रही है और चेकिंग की जा रही है जो कि मिलावटखोरों द्वारा शराब से मिर्च ना हो सके इसी कारण बकेवर लखना महेवा क्षेत्र में आबकारी शराब के ठेका पर लगा तार चेकिंग की जा रही है वही आबकारी विभाग की इस्पेक्टर शालिनी सिंह व औरेया क्षेत्र के विनोद कुमार आबकारी विभाग द्वारा ठेका चेक किया ।वही इस्पेक्टर ने बताया कि आगरा में मिलावट शराब से घटना घटित हुई है जिससे सभी जगह चेकिंग अभियान चलाया गया जो कोई भी किसी ठेका पर कोई मिलावट नही करके बेच पायेगा।

Related Articles

Back to top button