इटावा, राज्यमंत्री कपिल देव ने की उधमियों से वार्ता*

व्यापार मण्डल ने कहा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए*

*राज्यमंत्री कपिल देव ने की उधमियों से वार्ता*

*व्यापार मण्डल ने कहा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए*

इटावा। नगर प्रवास पर आये *प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल* ने विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जनपद के उधमियों एवं *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश* के पदाधिकारियो से वार्ता की जिसमे *व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित* ने माँग रखी लायन सफारी में जनवरो के लिये मीट की आपूर्ति के लिये स्लाटर हाउस खोला जाये। *जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू* ने कहा इटावा सोने चाँदी की कारीगरी करने वालो की मंडी रही है सरकार कौशल विकास विभाग द्रारा शहर में सोने चाँदी की ज्वैलरी का प्रशिक्षण केन्द्र खोले जिससे बेरोजगार युवा अपना रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके। *उधोग मंच के अध्यक्ष भारतेन्दु भारद्वाज* ने उधमियों को कम मूल्य पर जगह उपलब्ध कराने की मांग रखी।महिला *जिलाध्यक्ष अंजू यादव* ने मांग रखी व्यूटीशियन सेक्टर के लिये सरकार प्रशिक्षण केन्द्र खोलने में मदद करे। *महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी* ने कहा महिला उधमियों को लोन आसानी से उपलब्ध नही हो पाता फाइल घूमती रहती है उस का सरलीकरण किया जाये। *सीमा श्रीवास्तव* ने कहा हैंडीक्राफ्ट जैसे लघु उधोगो पर सरकार वित्तीय मदद प्रदान करे। राज्यमंत्री ने सभी उधमियों की बात को सुन सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। *इस दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी जय प्रकाश सिंह, व्यापार मण्डल जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, संरक्षक शहशांह वारिसी, अशोक जाटव, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, रेनू शुक्ला, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी* आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button