बोगी में तकनीकी खामी के चलते मालगाड़ी 22 मिनट रुकी

अरुण दुबे

भरथना

भरथना रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:30 बजे इटावा से कानपुर की जा रही मालगाड़ी संख्या सीएसडीजे के चालक द्वारा डाउन लूप लाइन पर आकर खड़ी कर दी और गाड़ी की बोगी में आई तकनीकी खामी की जांच कर उसे दुरस्त किया गया। जानकारी के अनुसार बोगी के हैण्डब्रेक में कुछ तकनीकी खामी आने के कारण मालगाड़ी को रोककर दुरस्त किया गया। लगभग 22 मिनट बाद शाम 5:52  बजे मालगाड़ी को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया

Related Articles

Back to top button