तजिंदर पाल सिंह बग्गा मामले में आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने टाली सुनवाई, मंगलवार को होगी बहस

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा  की गिरफ्तारी  के बाद का सियासी ड्रामा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.बग्गा को गिरफ्तार कर पंजाब लाने के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई मंगलवार तक टाल दी गई है।

भले ही बग्गा की दिल्ली में अपने घर में वापसी हो गई है लेकिन अब यह मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में है.  दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी सत्य पाल जैन ने बताया कि यह एक अलग बेंच का मामला था इसलिए मामले की मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी।

पंजाब सरकार द्वारा अर्जी दाखिल करते हुए हाईकोर्ट को बताया गया था कि बग्गा के खिलाफ केजरीवाल को लेकर टिप्पणी के चलते एफआईआर दर्ज की गई थी। इस एफआईआर को खारिज करने की मांग को लेकर बग्गा ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

हरियाणा पुलिस द्वारा पंजाब पुलिस के जवानों की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने अपने हलफनामे में कहा है कि पंजाब पुलिस कर्मियों को डिटेन नहीं किया गया था.

Related Articles

Back to top button