भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने लाडले बेटे के लिए खरीदा इतना महंगा बेबी कोट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही बेबी बॉय के जन्म के बाद माँ बनी हैं . इस दौरान भारती के साथ पति हर्ष लिंबाचिया बेबी को कंबल में लपेटकर गोद में लिए हुए भी दिखाई दिए लेकिन अभी तक कपल ने बच्चे की तस्वीर नहीं साँझा की .

हाल की में एक्ट्रेस ने एक  तस्वीर भी शेयर की हैं  कपल के बेटे की नर्सरी की झलक देखने को मिली इसमें एक प्यारा व्हाइट कलर का बेबी कोट था जिसे रंगीन इंद्रधनुष-थीम वाले बेडस्प्रेड और एक नरम खिलौनों से सजाया गया था। अपने बेटे की कोट के बगल में पोज देते हुए यह जोड़ा प्यारा लग रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस बेबी कोट की कीमत 31,500 रुपए है।

मुंबई के अस्पताल से भारती  और हर्ष जैसे ही बाहर निकले तो पैपराजी को जमकर पोज दिए. इसके बाद कार में बैठकर घर जाने लगीं. पैपराजी कॉमेडियन से लगातार सवाल पूछते रहे. फैंस भारती के लाडले की तस्वीर देखने के लिए बेहद एक्साइटिड है।

Related Articles

Back to top button