औरैया, टैक्टर व आर्टिका गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत, कोई भी घायल नही*

*औरैया, टैक्टर व आर्टिका गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत, कोई भी घायल नही*

*फफूंद,औरैया।* शादी समारोह से अछल्दा की तरफ से आ रही एक अर्टिगा गाड़ी में टीकमपुर गांव के सामने टैक्टर से भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत इतनी भयंकर हुई की टैक्टर दो हिस्सो में बट गया। गलीमत रही की कोई हताहत नही हुआ।।

  बुधवार को अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव मुरादगंज निवासी रविन्द्र पुत्र श्रीराम अपने मित्र राहुल पुत्र राम नरेश अपनी अर्टका गाड़ी से अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में शादी समारोह में शामिल होने गये हुये थे। देर रात्रि वापस आ रहे थे। जैसे ही फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित टीकमपुर मोड़ पर पहुँचे तभी फफूंद की तरफ से आ रहे टैक्टर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की टैक्टर फट गया और दो हिस्सों में बट गया। लेकिन किसी भी ब्यक्ति को कोई चोट नही आई। मौके पर पहुँचे राहगीरो ने जो हादसा देखा तो सभी परेशान थे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस आई पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोड से अलग करवा दिया है। जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button