जसवंतनगर। पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को महिलाओं से अश्लील हरकतें व छींटाकशी करते हुए पकडा

जसवंतनगर। थाना कोतवाली जसवंतनगर पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को अश्लील महिलाओं से अश्लील हरकतें व छींटाकशी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने सुसंगत धारा में उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
विवरण के मुताबिक उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह कांस्टेबल प्रमोद कुमार व महिला कांस्टेबल सुनीता एवं राधा के साथ मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा विशेष दल के रूप में बड़े चौराहे के पास ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि हाईवे बस स्टैंड चौराहे पर एक युवक अश्लील गाने व गंदी हरकतें तथा अश्लील इशारे बाजी करते हुए आने जाने वाली लड़कियों का महिलाओं को परेशान कर रहा है। सूचना पर पहुंचे उक्त दल ने उस लड़के को घेराबंदी कर बल पूर्वक पकड़ लिया तो उसने अपना नाम अजय वर्मा पुत्र सुनील वर्मा (20 वर्ष) निवासी खानपुर रोड अंबेडकर नगर दिल्ली बताया। तलाशी लेने पर उससे कोई नाजायज वस्तु बरामद नहीं है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 के अंतर्गत कार्रवाई की है।

 

Related Articles

Back to top button