भर्थना,ज्वैलर्स की दुकान से निकला आग का काला धुंआ* ● घनी आबादी बीच बाजार रात्रि ढाई बजे दुकान से धुंआ,

● कंट्रोल रूम पुलिस ने बचाया सम्भावित भीषण अग्निकांड, ● पूजा की धूपवत्ती ने लकड़ी की अलमारी को लिया चपेट में,

*ज्वैलर्स की दुकान से निकला आग का काला धुंआ*

● घनी आबादी बीच बाजार रात्रि ढाई बजे दुकान से धुंआ,

● कंट्रोल रूम पुलिस ने बचाया सम्भावित भीषण अग्निकांड,

● पूजा की धूपवत्ती ने लकड़ी की अलमारी को लिया चपेट में,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर क्षेत्र में बीती रात्रि कंट्रोल पुलिस की सूझबूझ से सम्भावित एक बड़े अग्निकांड को बचाने का गौरव प्राप्त किया है।
हुआ यूं नगर क्षेत्र में रोज की तरह कंट्रोल रूम की 112 नम्बर पुलिस गस्त कर रही थी रात्रि करीब ढाई बजे जैसे ही पुलिस नगर की सब्जी मंडी स्थित डॉक्टर राम प्रकाश बाली गली से गुजरी इसी बीच पुलिस के जवानों को यहां स्थित वर्मा धर्मशाला में बनी एक ओम साईं सिमरन ज्वैलर्स की दुकान के शटर से आग का काला धुंआ निकलता देखा। जिसपर पुलिस जवानों ने बिना समय बिताइए ज्वैलर्स की दुकान की बोर्ड पर लिखे दुकान स्वामी के मोबाइल नम्बर पर घटना से अवगत कराते हुए फोन कर मौके पर बुला लिया।
जिसपर दुकान स्वामी अंकुर वर्मा पुत्र राजू वर्मा ने आनन-फानन में दुकान का शटर खोल कर पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया।
दुकान स्वामी श्री वर्मा ने बताया देर शाम को पूजा कर लगाई गई धूपवत्ती ने लकड़ी की अलमारी को अपनी चपेट में लिया था,आग बुझाने में कुछ देर और हो जाती तो उनकी दुकान को बचाना तो मुश्किल होता ही साथ मे एक बड़ा अग्निकांड भी घटित हो सकता था। उक्त अग्निकांड को बचाने के लिए कंट्रोल रूम पुलिस की नगर में जमकर प्रसंशा हो रही है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button