भरथाना *संदिग्ध अवस्था ने गर्भवती नव विवाहित की मौत*

नव विवाहिता की एक हफ्ते से मायके बात करना कर दिया था बन्द,

भरथाना *संदिग्ध अवस्था ने गर्भवती नव विवाहित की मौत*

● नव विवाहिता की एक हफ्ते से मायके बात करना कर दिया था बन्द,

● भाई और माँ ने ससुरालीजनों पर लगाया लापरवाही का आरोप,

भरथना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला महावीर नगर में एक बर्ष पूर्व 30 अप्रैल को दुल्हन बन कर पहुँची नव विवाहिता कृष्ण देवी 22 बर्ष की गर्व अवस्था मे रविवार को संदिग्ध मौत हो गई। हालांकि ससुरालीजनों ने बड़ी लापरवाही के बाद नवविवाहिता को औपचारिक पूर्ण जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने नवविवाहिता को मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मृतका के परिजन मोहल्ला श्रीनगर निबासी विधवा माँ मीरा देवी पत्नी स्व०जगदीश कश्यप उर्फ जे०के० व भाई हरिशंकर कश्यप ने बताया कि बीते बर्ष कोरोना काल मे उसने अपनी बड़ी बहिन कृष्ण देवी की शादी बड़े ही उल्लास के साथ नगर के मोहल्ला महावीर नगर निबासी राजेन्द्र कुमार के साथ सम्पन्न हुई थी,पीड़ित ने बताया कि शादी में सामर्थ के अनुसार दान दहेज व नगदी भेंट की गई थी लेकिन कृष्णा देवी के ससुरालीजन शादी में मिले दान दहेज से खुश नही हुए जिसको लेकर ससुरालीजन कृष्णा देवी का उत्पीड़न करने लगे। इस बीच कृष्णा देवी गर्ववती हो गई जिसके कुछ दिनों बात ससुरालीजनों ने कृष्णा देवी के मायके बालों से फोन और बात चीत बन्द करादी,बीते एक हफ्ते से उन कि कृष्णा देवी से बात नही हुई। रविवार को कृष्णा देवी की मौत की सूचना अन्य लोगों से मिल सकी है। जिसपर भरथना पुलिस ने कृष्णा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

Related Articles

Back to top button