उत्तर प्रदेश में आज सुहाना रहेगा मौसम, अगले तीन दिनों में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून इस वक्त अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज, श्रावास्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, पीलीभीत, बदायूं, अंबेडकरनगर, गोरखपुर और बरेली में बारिश हो सकती है.

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश और गोवा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button