जसवंतनगरः ब्रहामण स्वाभिमान समिति के तत्वावधान मे आगामी 3 मई को परशुराम जी के जन्मोत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी

जसवंतनगरः ब्रहामण स्वाभिमान समिति के तत्वावधान मे आगामी 3 मई को परशुराम जी के जन्मोत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसको मुख्य अतिथि संत शिरोमणि नारायण गिरि महाराज शिवमंदिर बिलैयामठ से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगे यह जानकारी देते हुये समिति के संयोजक ऋषिकांत चतुर्वेदी ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 9 बजे से निकलेगी फक्कडपुरा, कटरावुलाकी दास, होमगंज, महलई टोला, वडज्ञ चौराहा, नगर पालिका परिषद , रामलीला तिराहा होती हुई विशेश्वरधाम पशुराम मंदिर कोठी कैस्त पर पहुॅचेगी इस शोभायात्रा के लिए समिति के पदाधिकारियो द्वारा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश केविनेट मंत्री एके शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय केविनेट मंत्री, रामबीर उपाध्याय पूर्व मंत्री, प्रियाशुदत्त द्विवेद्वी एमएलसी, तथा विधायक अर्चना पाण्डेय को आमंत्रित किया गया है इस शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति के आशीष अग्निहोत्री,राष्टीय सनातन एकता मंत्र मंहासचिव तरूण दुवे, संरक्षक मनोज कुमार मिश्रा, अतुल कुमार पाण्डेय, चन्द्रमोहन पाण्डेय, धीरेन्द्र दुवे, दीन दयाल मुगदल, गौरव प्रताप सिंह, प्रदीप पाण्डेय, मनोज चौधरी, आदि प्रमुख है

फोटो- लखनउ मे शिष्टाचार भेट कर आमंत्रण करते ब्राहमण स्वाभिमान समिति के पदाधिकारी

जसवंतनगरः कस्वे के मोहल्ला महलई टोला निवासी एक विधवा पीडिता ने अपने जेठ, तथा जिठानी , उनके पुत्र तथा उनकी पुत्रवधूओ, पर आरोप लगाया कि इन लोगो ने बाल पकडकर मारापीटी तथा गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी इस मामले की तहरीर पीडिता ने थाना जसवंतनगर मे दी है उक्त मोहल्ला निवासी पीडिता साधना तिवारी पत्नी स्व0 मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि उसके जेठ, जिठानी, व पुत्र तथा पुत्रबधूए निवासीगण महलई टोला आये दिन प्रार्थिनी तथा उसकी बालिक पुत्री को परेशान कर गाली गलौज करते है और चाहते है कि प्रार्थिनी घर छोडकर चली जाये तथा उसके हिस्से पर कब्जा करना चाहते है प्रार्थिनी के पति का देहांत हो चुका है 27 अप्रैल की सुबह 10 बजे इन सभी लोगो ने प्रार्थिनी को कपडे छत पर डालने को लेकर बाल पकडकर खींचकर लात घूसो से मारापीटी की तथा जान से मारने की धमकी दी इस सम्बंध मे उसने थाना जसवंतनगर पहुॅचकर महिला हेल्प डेक्स पर पहुॅचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई यह जांच कस्वा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह को सौपी गई है

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम तुलारामपुर के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह से शिकायत की कि गांव के दवंग मे विद्युत लाइन को काट दिया है जिससे गांव मे विद्युत आपूर्ति ठप पडी है जिससे ग्रामीणो तथा छात्रो को भारी दिक्कते उठानी पड रही है विवरण के अनुसार उक्त गांव के प्रधान राजकमल यादव तथा ग्रामीण बलराम सिंह , सुधीर कुमार, बालक राम, अखिलेश, प्रवेश कुमार, कालीचरन, कमलेश, सतीश कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, मुनेन्द्र, संजीव कुमार, संतोष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दिवारी लाल, जितेन्द्र , चन्द्रशेखर, मुकेश , हरिओम, निवासीगण तुलारामपुर, ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई कि गांव के ही दवंग शिव सिंह, लक्ष्मीनारायण, नेत्रपाल सिंह, सत्यदेव आदि व्यक्तियो द्वारा विद्युत लाइन को काट दिया गया है इस सम्बंध मे विजली विभाग मे शिकायत की गई तो वहां पहुॅचे लाइन मेन को दवंगो ने भगा दिया इस सम्बंध मे उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने थानाध्यक्ष जसवंतनगर को जांच कर आवश्यक कार्यबाही करने का निर्देश दिया है

 

Related Articles

Back to top button