भरथना बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल किया,गंभीर घायलावस्था में युवक को पीजीआई सैफई रैफर किया गया।

भरथना

बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल किया,गंभीर घायलावस्था में युवक को पीजीआई सैफई रैफर किया गया।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला छोटे (जारपुरा) निवासी सुमित पुत्र सत्यवीर सिंह गुरुवार की दोपहर को घर से बाइक लेकर निकला था,रास्ते मे जारपुरा-सरायचौरी गांव के मध्य दोपहर 12 बजे करीब अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके दाएं सीने पर गोली मारकर घायल कर दिया,सूचना पर परिजन आनन फानन में घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां से उसे पीजीआई सैफई रैफर किया। इस बीच घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने सीएचसी पर पहुँचकर घायल सुमित व उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली,वही सीओ साधूराम द्वारा घायल के गांव पहुचकर पड़ताल की गई।

सीओ साधूराम ने बताया कि घटना में घायल युवक की 18 अप्रैल को शादी हुई थी, युवक को फ़ोन कर बुलाया गया था,घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नही हुई है परिजनों से पड़ताल कर व तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button