औरैया, दो बाइकें टकराई पांच घायल, अतिक्रमण की वजह से हो रहे हैं एक्सीडेंट*

  • *औरैया, दो बाइकें टकराई पांच घायल, अतिक्रमण की वजह से हो रहे हैं एक्सीडेंट*

*फफूंद,औरैया।* कस्बे के बाबरपुर रोड पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में पांच युवक गंम्भीर घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।वही दुकानदारों व आँटो बालो ने मैन रोड पर अतिक्रमण कर रखा जिससे आए दिन बाइक सवार चोटिल हो जाते है। इस अतिक्रमण पर ध्यान न दिया गया तो किसी दिन बड़ी अनहोनी की आशंका है गुरुवार अपरान्ह गांव केशमपुर निवासी मनीष अभिषेक और स्वामीचरण एक बाइक पर सवार होकर फफूंद आ रहे थे।अछल्दा चौराहा के नजदीक पहुंचते ही फफूंद की ओर से जा रही बाइक से उनकी आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दिबियापुर सीएचसी पहुंचाया।दूसरी बाइक पर सवार घायल युवकों के नाम आदेश व कोमल निवासी गांव फूटाताल बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button