जमीनी विवाद के चलते हैवान बना जीजा, अकेला देख साली को यूँ उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में ससुराल की जमीन पर कब्जे को लेकर जीजा ने अपनी सगी साली को मौत के घाट उतार दिया. जीजा और साली के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव की है.
गांव में रहने वाले सीताराम ने 3 वर्ष पहले अपनी तीनों लड़कियों कुसमा देवी, कुशलावती देवी और इशलावती देवी के नाम जमीन को बराबर-बराबर बैनामा कर दिया था.
मृतका के पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही घटना का सफल आनवारण कर दिया जाएगा.
जिसमें, छोटी बहन इशलावती और उसके बेटे अंगद गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, आरोपी कुशलावती को बरामदे से खींचकर बाहर ले आए और धारदार हथियार से उसका गला काटकर फरार हो गए.