औरैया, प्रेमी के घर में फंदे पर लटकता मिला प्रेमिका का शव*

पत्नी और प्रेमिका में आपस मे हुआ था विवाद*

*औरैया, प्रेमी के घर में फंदे पर लटकता मिला प्रेमिका का शव*

*पत्नी और प्रेमिका में हुआ था विवाद*

*अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के तुर्कीपुर में गुरुवार की सुबह प्रेमी के घर के कमरे में प्रेमिका का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहसीलदार अजीतमल की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तुर्कीपुर में गुरुवार की सुबह आशाराम के बेटे सत्यपाल के घर में कमरे के अंदर प्रेमिका विनीता पत्नी करन सिंह निवासी बजरिया मोहल्ला थाना इकदिल का शव पंखे पर साड़ी के सहारे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना अयाना पुलिस ने तहसीलदार अभिनव वर्मा की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़कर शव को पंखे से उतारकर कब्जे में लिया। पुलिस की हिरासत में प्रेमी सत्यपाल ने बताया कि विनीता का अपनी बड़ी बहन गीता के यहां आती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। रविवार को वह विनीता व छोटे भाई भोला के साथ अहमदाबाद से तुर्कीपुर आए थे। विनीता के घर आने की जानकारी पर बुधवार को पत्नी नेहा अपने मायके गोहना कोतवाली औरैया से वापस आ गई ,और शाम को विनीता व नेहा में झगड़ा हो गया। विनीता ने अयाना थाने में उसके खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस रात में उसे पकड़ कर थाने ले आई थी। थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि तुर्कीपुर में प्रेमी के घर में प्रेमिका का शव फंदे पर लटकता मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button