ट्रोल्स को आड़े हाथों लेती नजर आई हिमांशी खुराना, पोस्ट शेयर कर कहा-“आराम से बैठकर किसी की छवि…”

पंजाबी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो अपनी बात को बेबाकी से रखती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं।वह उन्हें ट्रोल करने वालों को भी मुंहतोड़ जवाब देती हैं। 

हिमांशी खुराना ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर मीडिया को को फटकार लगाई। हिमांशी खुराना ने ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा- ‘मीडिया और सोशल मीडिया ट्रोल्स के लिए मैंने एक रुतबा बनाया हुआ था और ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही मैं किसी के भी खिलाफ बोलने से बचती रही हूं और मेरे पास्ट से जुड़े लोगों के मामलों पर चुप्पी भी साधी हुई थी लेकिन ऐसा लगता है कि मीडिया अभी भी यह बात नहीं समझ पाई है।

अपनी पोस्ट में हिमांशी ने आगे लिखा-‘मैं दोबारा दोहराती हूं ‘बददिमाग’ क्योंकि आराम से बैठकर किसी की छवि को बर्बाद करने में दिमाग की जरूरत नहीं होती है।  कृप्या मेरे पुराने मामलों में घुसना बंद करो और पुरानी बातों को पुराना ही रहने दो।’

Related Articles

Back to top button