DC और PBKS के बीच होगी अगली भिडंत, इस वजह से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना होगा जरूरी

आईपीएल के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब की टीम 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. दिल्ली के केवल 4 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.

इस मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है. जीतने वाली टीम टेबल में ऊपर पहुंच सकती है और प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी अनोखे मुकाम अपने नाम कर सकते हैं. इनके बारे में जान लेते हैं.

डेविड वॉर्नर को आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 100 चौके पूरे करने के लिए 4 और चौके लगाने होंगे. वे शिखर धवन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.

जॉनी बेयरस्टो को 4000 टी20 रन बनाने के लिए 64 रन चाहिए. अगर उनका बल्ला आज के मुकाबले में चला, तो वे यह मुकाम हासिल कर सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button