बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता मिला, BJP ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता पाया गया है। शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं अब इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है।

बंगाल भाजपा ने इसे हत्या करार देते हुए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं ग्रामीणों ने भी कहा है कि शख्स की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया। जिस भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला है उसका नाम पूर्णचंद्र नाग है।

मृतक के परिजनों के अनुसार पूर्णचंद्र नाग सोमवार शाम को घर से बाहर किसी काम से निकले थे। लेकिन देर शाम होने के बाद भी जब वे घर नहीं आए तो हमलोगों को शक हुआ। परिवार के लोग आसपास के गांव में तलाशी के लिए निकले लेकिन पूर्णचंद्र कहीं नहीं मिला।फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वहीं जब पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की तो बताया कि पूर्णचंद्रनाग दिहाड़ी मजदूर थे और छोटे-मोटे काम करके घर चलाते थे। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ली थी हालांकि वे कभी बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहे।

Related Articles

Back to top button