औरैया, दो बाइको की टक्कर में एक बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मृत्यु

*औरैया, दो बाइको की टक्कर में एक बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मृत्य*

*प्लांट में मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था मृतक।*

*फफूंद,औरैया।* रविवार को पाता प्लांट से ड्यूटी से लौटते वक्त अपने मित्र को गांव छोड़कर वापस घर आरहे था तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, राहगीरो की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कानपुर के लिए रिफर कर दिया अति गम्भीर हालत को देखते हुए कानपुर से लखनऊ रिफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।फफूंद नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी 38 वर्षीय प्रवीण कुमार उर्फ रामू अग्निहोत्री पुत्र स्व सुरेश कुमार अग्निहोत्री पाता प्लांट में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह रविवार को भी अपनी बाइक से ड्यूटी करने पाता प्लांट में गया हुआ था। रात्रि में ड्यूटी खत्म होने पर वह अपने मित्र को साथ लेकर घर आ रहा था। मित्र को उसके गांव में घर पर छोड़कर जैसे ही फफूंद खगीपुर मार्ग पर कोठीपुर तिराहे के पास में पहुचा तभी सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो के देखने पर उन्होंने तत्काल परिजनों को जानकारी दी जानकारी होने पर मौके पर पहुचे परिजन उसे अस्पताल लेकर गये जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुये कानपुर के लिए रिफर कर दिया। कानपुर में डाक्टरो ने लखनऊ पीजीआई के लिए रिफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी सोमवार को मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर आते ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
मृतक के दो पुत्र कृष्ण 8 वर्ष, नैतिक 6 वर्ष है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button