तो इस दिन मार्किट में लांच होगी सैमसंग की Galaxy Z Series, देखने को मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

11 अगस्त को आयोजित किए जा रहे Galaxy Unpacked में कंपनी कई नए ऐलान कर सकती है. सैमसंग के मुताबिक पहली बार Z Series के फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ कंपनी एस पेन स्टाइलस देगी.

सैमसंग प्रेसिडेंट और मोबाइल कम्यूनिकेशन बिजनेस हेड डॉ. टीएम रोह ने कहा है कि 11 अगस्त को कंपनी Galaxy Z सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन्स पेश करेगी.

हालांकि Galaxy Nots सीरीज फैंस के लिए बुरी खबर भी है. क्योंकि डॉ. रोह ने कहा है कि Galaxy Note लॉन्च करने के बजाए कंपनी इस बार Galaxy डिवाइसेज में ही Note सीरीज का फीचर दे रही है.

अब इससे ये साफ नहीं है कि Galaxy Note सीरीज को कंपनी खत्म कर रही है या फिर इस साल ये फोन स्किप कर रही है. फिलहाल इस पर कंपनी ने साफ कुछ भी नहीं कहा है.

Galaxy Z सीरीज के तहत फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए सैमसंग गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर रहा है. इसकी वजह फोल्डेबल फोन में ऐप्स का बेहतर तरीके से इंटिग्रेशन है.

Related Articles

Back to top button