इटावा,भरथना किसान विश्राम गृह में ताला व गंदगी देखकर एसडीएम की त्योरी (भृकुटि) चढ़ी, साफ-सफाई के निर्देश दिए।

भरथना

किसान विश्राम गृह में ताला व गंदगी देखकर एसडीएम की त्योरी (भृकुटि) चढ़ी, साफ-सफाई के निर्देश दिए।

नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में गुरुवार को पहुचकर एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने परिसर में स्थित किसान विश्राम गृह के गेट में ताला देखकर वहां रुक कर मौजूद मंडी कर्मियों द्वारा उसे खुलवाकर  मुआयना किया गया,विश्राम गृह के अंदर बिजली,पंखा आदि व्यवस्थ्यओ को दुरस्त करने व व्याप्त गंदगी को तत्काल साफ कराने के सख्त निर्देश दिए और पुनः निरीक्षण करने की बात कही।इस दौरान ओपी यादव आदि मंडी कर्मी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button