औरैया, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनांक मौत*

*औरैया, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनांक मौत*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* थाना एरवाकटरा कटरा से है। जहां हाईटेंशन विधुत लाइन की चपेट में आने से एक बृद्ध की दर्दनांक मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। म्रतक के परिजनों ने विभाग पर लाहपरवाही का आरोप लगाया है। आपको बतादें कस्बा एरवाकटरा के तकिया गांव में यह दर्दनांक हादसा उस समय घटित हुआ जब बृद्ध मेवाराम नवनिर्मित मकान को देखने के लिये पर गये हुये थे। जहां मकान के करीब से निकली हाईटेंशन लाइन के दौड़ते करंट की चपेट में आ गये। जिसके चलते वह जमीन पर जा गिरे। इस दौरान उनकी दर्दनांक मौत हो गयी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना को लेकर विभाग पर लाहपरवाही का आरोप लगाया है। म्रतक मेवाराम के परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी है। वही जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर म्रतक के भतीजे ने पूरी जानकारी दी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button