फिरोजाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर के पास टैम्पो व चार पहिया वाहन के आपस में टकराये

*एनएचएआई एम्बुलेंस घायलों को लेकर आई जिला अस्पताल*

*एनएचएआई एम्बुलेंस घायलों को लेकर आई जिला अस्पताल*

फिरोजाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर के पास टैम्पो व चार पहिया वाहन
के आपस में टकराने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में एनएचएआई एम्बुलेंस लेकर आई।
बताते चलें थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर के पास टैम्पो व चार पहिया वाहन में टक्कर हो गई, जिससे आधा दर्जन करीब लोग घायल हो गये। घायलों में नरेंद्र पुत्र रणवीर, सुरजीत पुत्र अमर सिंह, राम सिंह पुत्र छेदालाल, मुन्नी देवी पत्नी रणवीर सिंह, ऊषा पत्नी अमर सिंह निवासी नरेला दिल्ली, दुष्यंत पुत्र रतन सिंह, मछला देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी टूण्डली थाना टूण्डला, राजा पुत्र पोप सिंह निवासी बन्ना थाना टूण्डला घायल हो गये, जिन्हें एनएचएआई एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button