ऐसी तस्वीर शेयर कर मुश्किलों में फंसी इरा खान, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास
बॉलीवुड एक्टर आमिर आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
आइरा खान ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने चाहने वालों को गुड मॉर्निंग विश किया।
इस तस्वीर में आइरा खान ब्लू कलर की शर्ट पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने शॉर्ट्स और एक प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी हुई है। तस्वीर में आमिर खान की बेटी एक बेंच पर बैठी पप्पी को अपनी गोद में खिलाती नजर आ रही हैं।
इरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने डॉगी को गोद में लेकर बैठी हैं. वह जिस बेंच पर बैठी हैं, लोगों को उसमें सिगरेट और लाइटर भी दिख रहा है. हालांकि, तस्वीर में वह एरिया ब्लर नजर आ रहा है.