उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के विधायक पद की आज अखिलेश यादव ने ली शपथ, पहली बार बने विधायक

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. वह करहल विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

अखिलेश इससे पहले आज़मगढ़ से लोकसभा के सांसद थे. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया. अखिलेश अब यूपी विधानसभा में सपा विधायक दल के नेता के तौर पर विपक्ष की कमान संभालते नजर आएंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हुई. हालांकि 2017 के चुनाव के मुकाबले में उसका प्रदर्शन बेहतर रहा. उसकी सीटों में इजाफा हुआ. सपा ने 125 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी को 255 सीटों पर जीत मिली.

दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिला रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगे बढ़ने से पहले अखिलेश यादव के कंधे को भी थपथपाया.

 

Related Articles

Back to top button