*औरैया, होली अष्टमी पर महिलाओं ने व्रत रखकर माता की पूजा अर्चना की*

*औरैया, होली अष्टमी पर महिलाओं ने व्रत रखकर माता की पूजा अर्चना की*

*फफूंद,औरैया।* हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बा के मोहल्ला कटरा हेमनाथ में स्थित माता के मन्दिर पर होली के वाद शीतला अष्टमी पर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा व क्षेत्र के गांव से आई महिलाओं ने शीतला अष्टमी का व्रत रखकर देवी को भोग लगा के मनाया। विधिवत पूजा करता है मां शीतला उसके सभी शीतला जनित दोष को दूर करे उन्हें ज्वर, चेचक, नेत्र विका आदि रोगों से दूर करती हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button