इटावा, जसवंत नगर एक महीने पूर्व बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मृतका की माँ ने चार लोगों के खिलाफ मामला कराया था दर्ज 3 अभियुक्त अभी तक फरार

जसवंतनगर(इटावा)। थाना क्षेत्र मे लगभग एक माह पूर्व एक महिला द्वारा उसकी पुत्री के साथ बलात्कार किये जाने तथा अन्य नामजद अभियुक्तो के साथ मिलकर वादिनी के पुत्र की फांसी लगाकर हत्या कर देने के मामले मे 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
इस मामले मे पुलिस ने चार नामजदो अभियुक्तो मे से एक को गिरफतार कर लिया है ।
विवरण के अनुसार ग्राम ढुडहा , जसवंतनगर निवासिन ने 15 फरवरी, 2022 को संजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी रमपुरा जिला औरैया हाल पता ढुडहा जसवंतनगर , बोबी उर्फ आशीष पुत्र बैजनाथ, किरन पत्नी बोबी, संजय पुत्र बैजनाथ निवासीगण ढुडहा जसवंतनगर के खिलाफ धारा 376, 306,323,504,506,328, तथा पोस्कोएक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था ।
इस मामले आरोप लगाया गया था, संजय द्वारा उस की पुत्री के साथ बलात्कार किया गया तथा उसके द्वारा अन्य अभियुक्तो से मिलकर उसके पुत्र अकबर उम्र 21 वर्ष को फांसी लगाकर हत्या कर दी।
इस मामले मे पुलिस अभियुक्तो की तलाश कर रही थी तभी प्रभारी निरीक्षक रणबहादर को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि जिस वांछित अभियुक्त की तलाश है, वह कृष्णा ढावा के सामने नेशनल हाईवे पर खडा है ।पुलिस ने तुरंत दविश हुये संजय पुत्र ओमप्रकाश को गिरफतार कर लिया।