नेशनल पोकर सीरीज 2022 ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, गोवा में निर्णायक मुकाबले को हो जाईये तैयार!

 

• एनपीएस पोडियम में टॉप 2 खिलाड़ि राजस्थाॉन से
• कुल प्रविष्टियों की संख्याी 96,000 से अधिक दर्ज की गई
• गोवा में आयोजित होने वाले 3 फाइनल टेबल्स के लिये कुल 22 खिलाड़ियों ने क्वॉगलिफाई किया

नई दिल्लील, 23 मार्च 2022: भारत की सबसे लोकप्रिय पोकर सीरीज- नेशनल पोकर सीरीज इंडिया (एनपीएस) 2022, जिसका आयोजन PokerBaazi.com पर किया जा रहा है, गोवा में अपने तीन महत्वेपूर्ण टूर्नामेंट्स के फाइनल टेबल्स का आयोजन करने के लिये तैयार है। इस सीरीज की शुरूआत 6 मार्च 2022 को हुई थी और इसके लिये 96000 से भी ज्याकदा एंट्रीज मिली हैं।

इस सीरीज ने 2021 में प्राप्त 83000 से अधिक एंट्रीज के आंकड़े को पहले ही पार कर लिया है और “एनपीएस मैन इवेंट” ने अकेले 6202 एंट्रीज हासिल की हैं। वहीं, “गोल्डन रश टूर्नामेंट” एक बार फिर लगभग 15000 एंट्रीज के साथ सबसे ज्या दा खेला गया इवेंट बनकर उभरा।

इस टूर्नामेंट को देश के कोने-कोने से जबरदस्त समर्थन मिला है। इसमें पदकों की संख्या के हिसाब से, अब तक के पांच शीर्ष राज्योंे में शामिल हैं – महाराष्ट्रक (2588 एंट्रीज), नई दिल्लीक (2176 एंट्रीज), राजस्था न (1284 एंट्रीज), उत्तर प्रदेश (1441 एंट्रीज) और हरियाणा (1071 एंट्रीज)।

गोवा में फाइनल टेबल्स खेलने जा रहे जयपुर की शगुन जैन ने 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल्स जीते हैं। वहीं राजस्थाेन में चूरू के रहने वाले रोहित बेगवानी ने 4 गोल्ड मेडल्स जीते हैं और मुंबई के धवल दोशी ने कुल 1 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल्स अपने नाम किये हैं। ये तीनों अब तक के टॉप 3 पोडियम फिनिशर्स बनकर उभरे हैं और इनके एनपीएस पोडियम विजेता बनने की बड़ी संभावना दिखाई दे रही है। विजेता को अमेरिका के लास वेगस में दुनिया के सबसे बड़े पोकर मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

गोवा में फाइनल टेबल्स का आयोजन 23-25 मार्च के बीच ‘मैजेस्टिक प्राइड कसिनो’ में किया जायेगा। यह कसिनो मशहूर मंडोवी नदी के समीप स्थित है।

Related Articles

Back to top button