द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग पर बोले सीएम केजरीवाल-“यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए”

भाजपा नेता और पार्टी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल कहा है। अमित मालवीय ने ये बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  सदन में कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान पर कही है।

अमित मालवीय ने केजरीवाल के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, सिर्फ एक अमानवीय, क्रूर और भ्रष्ट दिमाग वाला इस तरह कश्मीरी हिंदुओं के कत्लेआम पर हंस सकता है और उससे इनकार कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है, इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए ताकी सभी लोग इसे आसानी से देख सके। इस बीच उन्होंने भाजपाइयों से सवाल करते हुए कहा कि हिटलर भी कम से कम अपने चमचों को नौकरी देता था।

उन्होंने कहा कि पहले भाजपा वाले कृषि कानूनों पर जोर मचाते थे, लेकिन कृषि कानूनों के मामले में केंद्र सरकार के बैकफुट पर आने के बाद वे चुपे हो गए और शराब की दुकानों दारू पर शोर करने लग गए, मगर अब वे शराब पर शोर नहीं करते हैं, क्योंकि कश्मीर फाइल्स आ गई है और उसके पोस्टर लगाने शुरू कर दिए।

Related Articles

Back to top button