इटावा थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा सूझबूझ से बचाई गई विवाहित महिला की जान । आत्महत्या करने जा रही थी महिला*

*थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा सूझबूझ से बचाई गई विवाहित महिला की जान । आत्महत्या करने जा रही थी महिला*
थाना बढ़पुरा क्षेत्रातर्गत बने यमुना फुल से एक महिला यमुना नदी पर आत्महत्या करने के लिए पहुंची। जिसकी सूचना मिलते ही बढ़पुरा पुलिस कुछ ही क्षणों में मौके पर पहुंची । महिला के छलांग लगाने के प्रयास से पहले ही थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा महिला को समझा-बुझाकर बचा लिया गया । महिला से उसका खुदखुशी करने का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि पति के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने जा रही थी। पुलिस ने तुरंत अपनी सूझबूझ से महिला को समझाया और आश्वासन दिया उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और महिला को उसके घर भेजा गया ।