*औरैया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन*

*औरैया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन*

 

*औरैया।* आज दिन बुधवार को कलैक्ट्रेट परिसर ककोर में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया इस पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी महोदय सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त बाल विकास परियोजनाओं से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया व पोषाहार से निर्मित रेसिपी बनाकर स्टॉल लगाया गया, पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत श्री सुनील कुमार वर्मा जिलाधिकारी, श्री अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक एवं श्री अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बच्चों का वजन किया गया है। जनपद में विशिष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी महोदय,पुलिस अधीक्षक महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देश दिये गये कि पोषण पखवाड़ा में गतिविधि कैलेण्डरवार समय से गतिविधियों को आयोजित कर भारत सरकार के पोर्टल पर समय से अपलोड कराये। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के द्वारा भी कहा गया कि जन जागरूकता का कार्यक्रम है अतः उनके द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। श्री शरद अवस्थी जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़े में उच्चाधिकारियों के सम्मलित होने पर अभार व्यक्त किया गया व कन्वर्जेन्स के माध्यम से पोषण पखवाड़े को सफल किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती चन्दना रामइकवाल यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक श्री हरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संन्दीप वर्मा, श्रीधर पाण्डेय व हरि तिवारी (औरैया रत्न से सम्मानित) एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button