तो इस वजह से अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस व भाई कर्णेश के हाथो में सौपी जिम्मेदारी

 एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पूरे 3 साल फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। वह चकदा एक्सप्रेस से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं और इन दिनों फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रही हैं। अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मस  को छोड़ रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपने क्लीन स्लेट फिल्मस प्रोडक्शन हाउस को भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर स्थापित किया था, लेकिन अब वह इससे दूर जा रही है। सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए अनुष्का शर्मा ने इस बात का ऐलान किया है।

उन्होंने लिखा- जब मैंने क्लीन स्लेट फिल्मस अपने भाई करणेश शर्मा के साथ शुरू किया था, प्रोडक्शन फील्ड में हम नौसिखिए थे, लेकिन हम कल्टर ब्रेकिंग कंटेंट के जरिए भारत में एंटरटेनमेंट का एजेंडा सेट करना चाहते थे।

आज जब हम अपनी जर्नी को देखते हैं तो मुझे गर्व होता है उसपर जो भी हमने क्रिएट किया है। मुझे अपने भाई करणेश को क्लीन स्लेट फिल्मस को शेप देने, उसे वो बनाने के लिए जो वो आज है, उसके लिए क्रेडिट देना पड़ेगा।

 

Related Articles

Back to top button