बाढ़ और तूफान ने अमेरिका के मेक्सिको समेत कई शहरों में मचाया आतंक, 8 लोगों की हुई मौत

 अमेरिका में बारिश के पानी ने लोगों की जिंदगी को बदतर कर दिया है. मध्य टेनेसी में बाढ़ आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता बताए गए. अधिकारियों ने कहा भारी बारिश में कई घर और ग्रामीण इलाकों में सड़कें बह गईं.

हिकमैन काउंटी के अधिकारी रॉब एडवर्ड्स के मुताबिक बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के पानी में अनेक लोग लापता बताए गए हैं और मोबाइल सेवाएं ठप पड़ी हैं. टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने शनिवार को ट्वीट कर टेनेसी के लोगों से भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है.

इससे पहले गुरुवार को मेक्सिको के मुख्य पर्यटक क्षेत्र से गुजरते समय तूफान कमजोर पड़ गया था, लेकिन देश के मुख्य भूभाग की तरफ बढ़ते हुए तूफान ने मेक्सिको की अपेक्षाकृत गर्म खाड़ी से फिर प्रचंड तूफान का रूप ले लिया.

 

 

 

Related Articles

Back to top button