इटावा बकेवर में प्रधानों ने महिलाओं को बांटे राखी मास्क

 

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा ।
विकास खंड महेवा की ग्राम पंचायत टकरूपुर में सशक्त पंचायत, सशक्त प्रदेश के तहत पंचायतों में बढ़ा महिलाओं का प्रवेश के तहत ग्राम प्रधान द्वारा महिलाओं को राखी और मास्क वितरण किए गये।
केन्द्र व प्रदेश सरकार के आह्वान पर ग्राम पंचायत टकरुपुर में ग्राम प्रधान आशाराम उर्फ विकास द्वारा मिनी सचिवालय पर गाँव की जागरुक महिला को सशक्त पंचायत व सशक्त प्रदेश के तहत पंचायतों में बढ़ती भागीदारी के चलते महिलाओं को रक्षाबंधन के चलते राखियां व कोरोना संक्रमण से वचाव के चलते मास्क बितरण किये।
वहीं प्रधान ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं की अब हर क्षेत्र में प्रवल भागीदारी बढ रही है। महिलाओं के द्वारा स्वयं सहायता समूह बनाकर गाँव गाँव रोजगार दिये जा रहे हैं। लोगों के द्वारा घर बैठे ही कार्य को निपटा रही हैं। इसके अलाबा अब पंचायतों में भी सरकार द्वारा अच्छी भागदारी की है। जिसके कारण अब और महिलाएं जागरुक होंगी।

Related Articles

Back to top button