आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेंगे।इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री जनता दर्शन हाल में होने वाले स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम में सीएम डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के लिए बड़े पैकेज की घोषणा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर अपने संदेश में कहा कि उत्तराखंड में भी देश के लिए बलिदान की परंपरा रही है। यहां के वीर सैनिकों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूतियां दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।