पुलिस ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान

बिछवां/मैनपुरी-  थाना पुलिस ने वीते दिन हुई चैन छिनौती की घटना से सवक लेकर क्षेत्र में टींमें बनाकर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया। वाहनों की चैकिंग देख वाहन चालक इधर उधर से गुजरते नजर आये ।

बताते चलें कि वीते कई दिनों से त्योहारों को देखते हुए थाना पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही थी। फिर भी वीती शाम एटा जिले के बागवाला क्षेत्र के गाँव लालपुर निवासी नीलम पत्नी शिशुपाल के गले से दो बाइक सवारों ने उस समय सोने की जंजीर तोड़ ली। जब वह अपने पिता व दो बच्चों के साथ स्कूटी से अपने मायके तेजपुरा जा रही थी। घटना को बिछवां हन्नूखेड़ा मार्ग पर जिरौली मोड़ पर अंन्जाम दिया गया। पुलिस का मानना है कि अंन्जाम देने बालों को जल्द पकड़ा जायेगा। थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी ने टींमें बनाकर क्षेत्र की सड़कों पर सघन बाहन चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने खासकर बिना नंबर बाइकें , काली , सफेद पल्सर बाइकों पर बिशेष नजर रखी। क्षेत्र में सघन बाहन चैकिंग अभियान देख वाहन चालकों में हड़कम्प देखा गया। थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी का कहना है कि सघन वाहन चैकिंग अभियान अनबरत जारी रहेगा। लुटेरे जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।

Related Articles

Back to top button