दीपिका पादुकोण की ये मोनोक्रोम तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल, आप भी देखें
बॉलिवुड की मोस्ट फेमस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दीपिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म्स की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। रणवीर सिंह का अपनी पत्नी पर यूं फिदा होना कोई बड़ी बात नहीं है। वो तो दीपिका को हर बार देखते ही फिर से उनके प्यार में पड़ जाते हैं।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है। हालांकि, इस तस्वीर में दीपिका का चेहरा साफ नज़र नहीं आ रहा है। क्योंकि वो पर्दे के पीछे जाकल उजाले में खड़ी हैं, और सामने की ओर देख रही हैं, जिससे सूरज की किरणें उन्हें एक परछाईं का रूप दे रही हैं।
इस तस्वीर को देखने के बाद दीपिका के लविंग हबी यानी रणवीर सिंह ने अपना पत्नी व्रता धर्म निभाते हुए तुरंत कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है- ‘गॉर्जियस’ ।
इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही दीपिका पादुकोण ने चांद का इमोजी शेयर किया है। जो आधा रौशनी को दर्शा रहा है और आधा अंधेरे को। जैसा की खुद दीपिका की तस्वीर में भी देखा जा सकता है। ज़ाहिर है एक्ट्रेस अपनी इस तस्वीर से अपने दो मूड को दर्शाने की कोशिश कर रही हैं।