टीवी के चार्मिंग एक्टर Karan Wahi की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल, आप भी देखें
टीवी के चार्मिंग एक्टर करण वाही अपने लुक और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. सब जानते हैं कि करण को फिट रहने का काफी शौक है. करण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है.
करण अपने इंस्टाग्राम पर खुद की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. और हर फोटो में उनकी अलग बॉडी दिखाई दे रही है. इनमें से पहली तस्वीर में करण के परफेक्ट एब्स दिखाई दे रहे हैं,तो वहीं तस्वीर में वो थोड़े मोटे दिखाई दे रहे हैं.
इसी के साथ शेयर की गई तीसरी तस्वीर में करण अपने आप को वापस फिट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करण की ये सभी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है.
उन्होंने लिखा कि, मेरा लॉकडाउन कैसे शुरू हुआ था, मैं लॉकडाउन में कहां तक पहुंचा, मैं अब कहां हूं. इसके आगे करण ने लिखा कि, लिखा कि, जिनको लगता है कि एब्स हमेशा रहते हैं, ये मिथ है. # मैं वापस आऊंगा.