इटावा चकरनगर क्षेत्र में थाना बिठौली सुरेश चंद्र द्वारा एक नेक काम की क्षेत्र की जनता व ग्रामीण वालो ने की प्रशंसा

चकरनगर क्षेत्र में थाना बिठौली सुरेश चंद्र द्वारा एक नेक काम की क्षेत्र की जनता व ग्रामीण वालो ने की प्रशंसा ।

चकरनगर छेत्र मे  एक व्यकित पचनदा पुल के पास सर्दी के कारण सड़क दुर्घटना में घायल हो गया तत्काल सूचना मिलते हुये थाना प्रभारी बिठौली सुरेश चंद्र ने पहुँच कर घायल व्यकित का प्राइवेट उपचार कराया और उसके घर जालोंन जनपद ग्राम भिटौरा थाना रामपुर हरि सिंह शेंगर पुत्र शिव पाल सिंह उम्र लगभग 58 वर्ष को उनके परिजनों को सुपूर्त किया ।वही परिजनों व ग्राम वासियो ने फूल मालाएं पहनाकर थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र का सम्मान किया और भूरि भूरि प्रशन्सा की ।बहुत ही नेक काम की पुलिस महकमे में प्रशंसा हुई।

Related Articles

Back to top button