दुबई में काम दिलाने के बहाने युवक से ठगे 3 लाख 60 हजार रुपये, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

हांसी उपमंडल के गांव ढाणी कुम्हारन के एक युवक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले पंजाब के बरनाला निवासी बलबीर उर्फ भीरी ने युवक मोहित को दुबई भिजवाने और वहां पर काम दिलवाने का झांसा देकर 3 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए।
बलबीर उर्फ भीरी ने न तो मोहित को विदेश भिजवाया और न ही उसके पैसे वापस किए। शातिर बलबीर ने मोहित को भरोसे में लेने के लिए फर्जी वीजा और टिकट भी भिजवाया था। ठगी का शिकार हुआ मोहित पूरा दिन अमृतसर एयरपोर्ट पर घूमकर वापस आ गया।
हांसी सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मोहित की शिकायत पर आरोपी बलबीर के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। मोहित ने शिकायत में बताया कि बलबीर के साथ उसकी मुलाकात 16 जून को गांव में हुई थी। बलबीर ने उसे बताया था कि वह युवकों को विदेश में भिजवाकर उनको वहां पर काम दिलवाता है।
मोहित ने जब किसी जानकार से वीजा और टिकट चेक करवाया तो उसे मालूम हुआ कि उसके पास फर्जी कागज भेजे गए हैं। जब उसने बलबीर ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने धमकी देते हुए मना कर दिया।