कन्नोज सांसद ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिला अस्पताल परिसर में जिले के प्रथम ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ फीता काटकर सांसद सुब्रत पाठक ने किया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने से पूर्व विद्वान आचार्यो द्वारा स्वस्ति वाचन के बीच ऑक्सीजन प्लांट की पूजा की। इस प्लांट से 100 बेड को आसानी से ऑक्सीजन की सपलाई दी जा सकेगी।
ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सांसद ने जिला अस्पताल के मैटरनिटी विंग में उपस्थित प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत फल वितरण भी किया। इसके उपरांत सांसद द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप मैं भी प्रतिभाग किया। जहां ब्लड डोनेशन कैंप मैं विभिन्न व्यक्तियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा भी एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शक्ति बसु, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राममोहन तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button