पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवनारायण वर्मा ने जयसिहपुर 15 अगस्त के दिन क्षेत्र के लोगों से किया जनसंपर्क
घनश्याम वर्मा
पूर्व ब्लाक प्रमुख करौंदीकला एवं सांसद विकास कार्य समिति सदस्य शिवनारायण वर्माने विधानसभा 189 सदर जयसिंहपुर क्षेत्र के बेलहारी गांव में रामजीत पाल के यहां भेंट मुलाकात की और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी उसके पश्चात जिम्मेदारी की कमान संभालते हुए प्रतीक मिश्रा पत्रकार ने मिश्रौली चौराहे पर भोला मिश्र की दुकान पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कराएं और स्वतंत्रता दिवस की लोगों को शुभकामनाएं दी और फिर कालीसहाय वर्मा, घनश्याम वर्मा के गांव रामचंद्रपुर घर पर जाकर भेंटवार्ता की उसके पश्चात बाबा बरखण्डी दास आश्रम पर जाकर लोगों से मुलाकात की इसी क्रम में और इस प्रकार दिन भर जयसिहपुर क्षेत्र में भेंटवार्ता का कार्यक्रम लगातार चलता रहा बातचीत के दौरान शिव नारायण वर्मा ने बताया कि आगामी 2022 का चुनाव भाजपा पार्टी जयसिहपुर से उम्मीदवार बनाती है तो लोगों की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा और क्षेत्र के विकास और युवाओं के लिए सदैव तत्पर रहूंगा पार्टी और क्षेत्र के लोग जो भी जिम्मेदारी देंगे उसको पूरी तरह निभानें का प्रयास रहेगा||