हरिद्वार से औरैया जा रहा युबक जहर खुरानी का शिकार

  1. नवीन पांडेय
    कुसमरा। हरिद्वार से औरैया जा रहा एक युवक बेहोशी की हालत में इटावा रोड पर पुलिस को पड़ा मिला। बेहोशी की हालत में देख पुलिस ने उसे किशनी सीएचसी भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के बाद घर ले गये।
    रविवार की दोपहर इटावा रोड पर एक युवक बेहोशी की हालत में बेसुध पड़ा था। सूचना पर पहुंची कुसमरा पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए किशनी सीएचसी भर्ती कराया। पुलिस पूँछतांछ में उसने अपना नाम रघुराज सिंह पुत्र महेंद्र पाल सिंह निवासी बसई थाना बिधूना जनपद औरैया बताया। उसने बताया कि वह हरिद्वार में पतंजलि कंपनी में नौकरी करता था, घर में कुछ समस्याओं के कारण वह नौकरी छोड़ कर कंपनी से अपना हिसाब कर अपना पैसा लेकर घर जा रहा था। बेवर से वह एक डग्गामार टेंपो पर बैठकर चला जिसके बाद वह है जहर खुरानी का शिकार हो गया डग्गामार वाहन चालकों ने उसे सड़क किनारे छोड़ कर कब चले गए इसकी उसको जानकारी नहीं है उसे जब होश आया तो है अस्पताल में था। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के बाद घर ले गये।

 

Related Articles

Back to top button